केलैण्डर अनावरण एवं लाभार्थी परिवार के बहुमान Photos
राजस्थान जैन सेवा समिति सुरत द्वारा दिनांक 15/01/2017 रविवार सुबह 12 बजे श्री महावीर जैन भोजनालय सहारा दरवाजा मे नूतन वर्ष 2017 के केलैण्डर अनावरण एवं लाभार्थी परिवार के बहुमान का आयोजन किया गया !समाज के सभी पुरुष वर्ग को आमंत्रित किया गया ,अनावरण एवं बहुमान के पश्चात भोजन व्यवस्था भी सुन्दरता से सम्पन हुई.!