गणतंत्र दिवस - भव्य समारोह Photos
*राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत* को एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हमारे राष्ट्रीय पर्व ,गणतंत्र दिवस को एक भव्य समारोह पूर्वक मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ, कमिटी और पधारे हुए समस्त संस्था के सदस्यों को स्कूल के बच्चो को प्रोत्साहित होता देख अंदर ही अंदर एक आंतरिक सुख की अनुभूति हो रही थी और सभी को अपने बचपन की यादें ताजा हो गयी। स्कूल के बच्चो की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा जब उनको , लाभार्थी राणमलजी राजेंद्र कुमार जी पुष्पकुमार जी संकलेचा परिवार द्वारा बूंदी और सेव के पैकेट मिले। ....तत्पश्चात पूर्व नियोजित मूक बघीर हॉस्टल में बूंदी सेव के पैकेट वितरण करते वक्त सभी सदस्यों का मन पसीज गया, अंत में एक आत्मीय सुख लेकर सभी सदस्य ने सपरिवार राज राजेश्वरी माँ अम्बाजी के दर्शन कर ,सभी ने प्रस्थान किया ।