ब्रेस्ट कैंसर परीक्षण शिविर Photos
राजस्थान जैन सेवा समिति एवं फॅमिली फिजिशियन एसोसियेशन द्वारा समाज की महिलाओं की भविष्य में आने वाली गम्भीर परिस्तिथियों से बचने या चिंता मुक्त होने हेतु किये गये, ब्रेस्ट कैंसर परीक्षण शिविर में समाज की 200 महिलाओं की नि शुल्क जांच की गयी। शिविर का संयोजकीय दायित्व RJSS की 14 महिलाओं ने उत्साह पूर्वक निभाया और अतिसफल बनाया। शिविर के शुभारम्भ में स्वागत भाषण FPA के डॉ जयेन्द्र भाई कापड़िया एवं RJSS अध्यक्ष अशोक श्रीश्रीमाल ने किया एवं आभार ज्ञापन मंत्री सुनील श्रीश्रीमाल द्वारा किया गया ।