तीर्थंकर महावीर गुणगान यात्रा Photos
राजस्थान जैन सेवा समिति, सूरत द्वारा कल रविवार दिनांक 9 अप्रैल 2017 को तीर्थंकर महावीर गुणगान यात्रा का आयोजन किया. तीर्थंकर महावीर गुणगान यात्रा के शुभ अवसर पर हमारे समाज की कई संस्थाओ और विभिन्न ग्रुप्स ने भव्य शोभायात्रा के दौरान श्री संभवनाथ मंदिर भटार, से तेरापंथ भवन सिटीलाइट तक यात्रा में शामिल समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ की सेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर पेय पदार्थों के स्टाल की व्यवस्था रखी ...विभिन्न संस्थाओं और ग्रुप जो अपनी सेवा, (1) आशीर्वाद काम्प्लेक्स,,भटार रोड़ - सिवाना सेवा समिति (2) शीतल शॉपिंग सेंटर (L.B.Cinema) भटार रोड़ पर एन्जॉय ग्रुप (3) रामचौक,, घोड़दौड रोड़ पर नवकार स्पोर्ट्स अकादमी (NPL), (4) सरेला वाड़ी,,घोड़दौड़ रोड पर जय जिनेन्द्र ग्रुप (5) शिव शक्ति स्वीट्स,,घोड़दौड रोड़ पर बालोतरा जैन मित्र मंडल (6) कांकडीया कॉम्पलेक्स,, घोड़दौड रोड़ पर जसोल जैन विकास मंच (7) जॉनी फरसाण के पास गली में,पारले पॉइंट पचपदरा प्रगति मंडल सभी सामाजिक संस्थाओ का "राजस्थान जैन सेवा समिति परिवार" हृदय की गहराई से आभार प्रकट करता है ,और खूब खूब अनुमोदना करता हैं । शोभायात्रा इंद्रप्रस्थ जैन मंदिर में परिसम्पन्न हुही। तत्पश्चात आगन्तुक सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं के लिये "महावीर प्रसादी"(भोजन) एवं प्रसादी लाभार्थी परिवार श्रीमान् हिराचन्दजी ,उतमचन्दजी, पुरण कुमारजी ,सिद्धार्थ कुमारजी बाफना परिवार -मोकलसर -सुरत --गदग का बहुमान तेरापंथ भवन , सिटी लाइटमे रखा गया था