गणतंत्र दिवस समारोह Photos


राजस्थान जैन सेवा समिति के द्वारा 26 जनवरी, 2017 को सरकारी प्नाथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय पव् गणतंत्र दिवस को एक भव्य समारोह पूर्वक मानया गया । कमेटी मेंबर तथा पधारे सदस्य ने स्कूल के विद्याथी का प्रोषहीत किया । राजस्थान महिला शाखा ने वहा अपनी उपस्थि दर्ज करवायी और प्रोग्राम में बहुत ही सुंदर गीत की प्रस्तूती दी । बाद में सभी मेंबर ने बच्चों को बूंदी और नमकीन का वितरण किया गया । जिन बच्चों ने प्रोग्राम में भाग लिया उन्हे भी समानित किया गया। इस समारोह में जैनम अध्यक्ष विमलजी बालर, जैनम मंत्री भरतजी विनाकिया तथा जैन युवा मंडल के अध्यक्ष दिनेशजी भंडारी ने भी अपनी उपस्थि दर्ज करवाई । इस कार्यकम के प्रायोजक राणमल राजेन्द्र कुमार पुष्पराज संकलेचा परिवार (असाड़ा) का संस्था के सदस्यों द्वारा आभार पकट किया गया ।

गणतंत्र दिवस समारोह's Videos