तीर्थंकर महावीर गुणगान यात्रा Photos
जय जिनेन्द्र, सूरत शहर में *सिवांची मालाणी के 1200 परिवारों को समावेश करती अग्रणीय संस्था राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत द्वारा महावीर जन्म कल्याणक दिवस के शुभ अवसर पर तीर्थंकर महावीर गुणगान यात्रा का आयोजन शानदार व बेमिसाल रहा । जिसमे समाज के सभी सदस्यो ने सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाया । *गुणगान यात्रा में विविध रथ , बग्गीया व विविध झाँकीया , अलग अलग वेशभूषा में सज धज कर आया हुआ हमारा एक जुट सिवांची मालाणी समाज , एकदम सुंदर व अदभुत वातावरण था । और बाद में तेरापंथ भवन में मुख्य लाभार्थी कोठारी परिवार तथा जय जिनेंद्र बुरड़ परिवार का सम्मान संस्थान के कार्यकारणी सदस्य द्वारा बहुमान किया गया । संस्थान के द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा कोषाध्यक्ष अरुण क़ानूगा द्वारा किया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन मंत्री जितेंद्र छाजेड़ ने किया ।