राजस्थान जैन सेवा समिति की महिला मंडल द्वारा रंगीलो राजस्थान का भव्य आयोजन Photos
सिवांची मालाणी की सबसे बड़ी संस्था राजस्थान जैन सेवा समिति की महिला मंडल द्वारा समाज की महिलाओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम रंगीलो राजस्थान को आयोजन उमा भवन भटार रोड रखा गया । इस प्रोगम की सुभारभ मंगला चरण के साथ हुई । उसके बाद महिलाओं द्वारा नित् नैय डांस, नाटक और संगीत प्रस्तुत किये गए । प्रोग्राम में नवनिर्वाचित संयोजिका किरण गोगड़ के पधारी सभी महिलाओं का स्वगात और अभिनदंन किया । प्रोग्राम के मध्य में प्रोग्राम के प्रयोजको के परिवारों से महिलाओं को सम्मान किया गया। प्रोग्राम के पश्यत उमा भवन में ही अल्पहार की व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम में लगभग 800 महिलाओं में सहभगिता दर्ज करवाई । गैरतलब है की ये प्रोग्राम इस वर्ष के महिला मंडल का प्रथम आयोजन था। प्रोग्राम में सम्पूर्ण नवगठित कार्यकांरणी के मेहनत और जज़्बे को समाज ने खूब सराहा ।