सेवा उपक्रम Photos


सभी का जय जिनेन्द्र ◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️ RJSS सेवा उपक्रम ११अप्रैल २०२० °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° (१) धार्मिक भाईयो को घर जाकर सामग्री किट प्रदान किए गए (२) सेवा उपक्रम में आज ११ अप्रैल २०२० को राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत द्वारा सूरत के पारसमणि पुलिस चौकी: कतारगाम विस्तार:अमरोली विस्तार: कोशिबा एवम् गजेरा सर्कल के आस पास एवम् SMC पार्षद विद्युत दंडक दक्षा बेन जरीवाला के निर्देशानुसार सलबत पुरा क्षेत्र आज ३०० फुड पोकेट संस्था की तरफ से वितरित किए गए ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ (३) विशेष::सेवा उपक्रम में आज राजस्थान जैन सेवा समिति सुरत द्वारा मदुरा गेट के विधायक श्रीमान हर्षभाई सिंघवी के निर्देशानुसार एवम् सुरत SMC कमिश्नर श्री बंचा निधी पाणी के निर्देश से १८० सेफ्टी सूट सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर व नर्स को प्रदान किए गए इस अवसर पर विधायक हर्षभाई सिंघवी एवम् कमिश्नर उपस्थित थे राजस्थान जैन सेवा समिति की तरफ से अध्यक्ष राजेशजी कवाड़ साथ में उपाध्यक्ष निखिलजी भंसाली एवम् दिनेशजी भंडारी उपस्थित थे सभी सहयोगी परिवार की हार्दिक अनुमोदना एवम् तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद एवम् आभार रिपोर्ट:: राजस्थान जैन सेवा समिति सुरत मंत्री सुरेश श्रीश्रीमाल

सेवा उपक्रम 's Videos