RJSS महिला शाखा प्रथम सामूहिक मिटिंग Photos


"राजस्थान जैन सेवा समिति" की "महिला शाखा"से जुड़ी समस्त महिला सदस्यों को एक मंच पर एकत्रित करके "प्रथम सामूहिक मिटिंग" का आयोजन दिनांक 10/12/2017 रविवार, दोपहर 2.30 बजे उमा भवन मे रखी गई... इस मीटिंग मे "महिला शाखा" के नियम व रूपरेखा को मूल रूप दिया गया... इस कार्यक्रम मे महिला शाखा को सुव्यवस्थित संचालन हेतु एरिया अनुसार 24 महिला सहयोजक बना कर महिला शाखा को मूलभूत रूप दिया गया और सभी महिलाओं ने इस मीटिंग में संस्था हित में अपने सकरात्मक विचारों का आदान-प्रदान कर "महिला-शाखा" की रूपरेखा तैयार करने में बेहतर भूमिका अदा की ...मुख्य संस्था के मंत्री जितेंद्र छाजेड़ ने संस्था द्वारा निर्धारित कुछ महिला शाखा के नियमों को लागू करके महिला शाखा को गति देने का प्रयास किया। इस मीटिंग में "महिला-शाखा" में उनके दायित्व व कार्यो की जानकारी से उन्हें अवगत भी कराया गया ... महिलाओं को मोटिवेट करने हेतु तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा डॉक्टर पूनमजी गुजरानी द्वारा महिलाओं को उनकी प्रतिभा ,और गुणों का समाज मे ,परिवार मे उचित एवं सहजता पुर्वक उपयोग करते हुए घर और समाज हित के कार्यो मे सहयोगी बनने का संदेश दिया अपनी अपनी प्रतिभा को निखारते हुऐ समाज मे अपना योगदान देने की प्रेरणा दी । डॉक्टर पूनम जी को महिला कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान खुला मंच रख कर महिलाओं को आगे आने का मौका दिया गया , कई जागरूक महिलाओं ने समाज हित एवं संस्था हित मे अपने अपने भावो की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम पश्चात आप सभी महिला सदस्यों के लिए अल्पहार की व्यवस्था रखी हुए थी,जिसका सभी ने बहुत ही अनुशासन पूर्वक आनंद लिया , मुख्य शाखा के पुरुष वर्ग के कमिटी सदस्यों ने व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने मे अपना सम्पूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम के समाप्ति पर श्री सुनील जी श्री श्री माल द्वारा आभार व्यक्त लिया गया। Note सभी महिला सदस्यों से विनम्र अनुरोध कि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी विषय में अन्य कोई जानकारी चाहिए या किसी भी तरह का सवाल-जवाब करना हो तो आप "महिला~विंग" के ग्रुप में न करके आप rjss संस्था मन्त्री के whatsapp नो. पर संदेश भेजकर जानकारी प्राप्त करें...!!!

RJSS महिला शाखा प्रथम सामूहिक मिटिंग's Videos