दुःखद अवसान - अंतिम यात्रा
DATE: 18-01-2023 06:38:46 PM
सुरत :
दुःखद अवसान - अंतिम यात्रा
सिवाना निवासी, सूरत प्रवासी श्रीमती फेना देवी (75वर्ष) धर्मपत्नी भवरलालजी भंसाली ( सिवाना-सुरत ) का आकस्मिक निधन तारीख 18/01/2023 को हुआ है
सिवाना निवासी, सूरत प्रवासी श्रीमती फेना देवी (75वर्ष) धर्मपत्नी भवरलालजी भंसाली ( सिवाना-सुरत ) का आकस्मिक निधन तारीख 18/01/2023 को हुआ है
विधि के विधान के आगे हम सभी नत मस्तक है
दिवंगत की अंतिम यात्रा दिनांक 19/01/2023 को सुबह 9 बजे उनके निवास स्थान से अश्विनी कुमार श्मशान गृह जाएगी।
निवासः 302, दीवानपार्क अपार्टमेंट, अनाविल वाडी के सामने, कृपाराम मेहता स्ट्रीट, गोपीपूरा
शोकाकुल परिवार : जवेरीलालजी, विजयजी, नरेश, ललित, राजेंद्र, कमलेश, विपुल, महावीर, राहुल, प्रियाशं भंसाली (सुरत - सिवाना )
पीयरपक्ष :
शा मूलचंदजी गजेंद्रजी कुलदीपजी महेंद्रजी लोढ़ा परिवार (जोधपुर)