ब्रेस्ट (केंसर)परीक्षण शिविर

DATE: 16-03-2017 08:59:31 AM
Surat :
राजस्थान जैन सेवा समिति,सूरत 
द्वारा आयोजित
ब्रेस्ट (केंसर)परीक्षण शिविर
दिनांक :26 मार्च 17 , रविवार
स्थान : FPA हॉल , नानपुरा

 हमारा शरीर भौतिक तत्वों का मिश्रण  है इसमें कभी भी कोई भी बीमारी का आना सम्भव है।आज के जमाने में ज्यादातर महिलाओं को स्तन से जुड़ीं बीमारियों का सामना करना पड़ता है,और वो छोटी सी वजह हमारी अनभिज्ञता के कारण आगे बड़ा रूप ले लेती है जिससे केंसर जैसी गम्भीर बीमारी का भी हमे सामना करना पड़ सकता है।
      हमारी थोड़ी सी जागरूकता हमे आने वाली कई तकलीफों से बचा सकती है,इस ब्रेस्ट परीक्षण शिविर में आप 15 वर्ष से ऊपर की कोई भी बच्ची या महिला की जांच करवा सकते है, जांच सिर्फ महिला डॉक्टर द्वारा की जायेगी।
   जांच के दौरान अगर कोई बीमारी नही आती है तो बहुत ख़ुशी की बात है।और अगर आती है तो उसको ,उसी स्तर पर रोका जा सके ताकि आगे वो घातक न हो।
 जरूरत लगने पर आगे की जांच
 MEMOGRAPHY (चार्ज 800 से 1200 ₹)
CANCER MARKER (चार्ज 2000 से 10000 ₹)
संस्था द्वारा निःशुल्क कराई जायेगी।
समाज की सभी बहनो से निवेदन है कि आपकी और आपके बच्चीयों की जांच जरूर करावे और भविष्य के बारे में चिंता मुक्त रहे।