वार्षिक स्नेह मिलन समारोह एवं सामुहिक क्षमा याचना
DATE: 29-08-2017 07:42:03 AM
Surat :
सम्मानीय सदस्य गणों ,
सादर जय जिनेंद्र
आगामी 10 सेप्टेंबर को राजस्थान जैन सेवा समिति का *वार्षिक स्नेह मिलन समारोह एवं सामुहिक क्षमा याचना समारोह*आयोजित होने जा रहा है , जिसके अंतर्गत
समाज की *शैक्षणिक प्रतिभाओ , समाज के तपस्वी रत्नों*का सम्मान ,
एवं अपने परिवारजनों का मरणोपरांत *अंगदान या नेत्रदान करने वाले परिवारों को सम्मानित* किया जायेगा।
समाज की छुपी हुई प्रतिभाओ को निखारने हेतु , *टेलेन्ट हंट* कार्यक्रम द्वारा मंच उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमे आप singing, danching, mimicry, कविता , भाषण , नाट्य मंचन आदि कोई भी कला का प्रस्तुति करण कर सकते है, समय सीमा 5 मिनिट।
समाज की कला प्रतिभाओ को उभारने एवं उनका मनोबल बढ़ाने , स्वयं उनके द्वारा निर्मित वस्तु की बिक्री हेतु ,
*गृह निर्माण वस्तु स्टाल* की व्यवस्था समिति द्वारा निःशुल्क रखी गयी है,जिसमे अपनी गृह निर्मित प्राडक्ट का विस्तार कर सके।
*वार्षिक साधारण सभा* दोपहर 3 से 5 बजे तक
*लाभार्थी परिवार* : श्रीमान् शा हनुमानचंदजी सोहनलालजी जवेरीलालजी प्रकाशकुमारजी अरविंद कुमारजी महावीर कुमारजी हितेशकुमारजी, सागर जीरावला परिवार
कार्यक्रम समय : सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक
कार्यक्रम दिनांक : 10 सेप्टेंबर रविवार
कार्यक्रम स्थल : अलथान कम्युनिटी हॉल , सोहम सर्कल के पास
अलथान , सूरत