दुखद निधन
DATE: 14-04-2020 05:44:03 AM
Surat :*दुखद निधन*
*बालोतरा* निवासी एवं सूरत प्रवासी *भरतजी भंडारी सुपुत्र स्वर्गीय शांतिलालजी भंडारी* का आकस्मिक निधन दिनांक 13 अप्रैल रात्रि को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा सुबह *12.30 बजे* उनके निवास स्थान *अजंता पार्क, एटॉप नगर, भटार रोड़* से उमराव श्मशान जाएगी। वर्तमान कॉरोना महामारी एवं जनता कर्फ्यू को देखते हुए आप सभी से नम्र विनती है कि आप ना आ सको तो उनकी आत्मा की शांति के लिए अपने घर पर ही *12 नवकार मंत्र* का जाप करे।
*शोकाकुल परिवार:-*
*घीसूलाल महावीरचंद मुकेशकुमार विनोद कुमार वीपुलकुमार रोहित कुमार भंडारी परिवार*