शोक संदेश

DATE: 26-07-2020 05:14:33 AM
SURAT - SIWANA :
सिवाना निवासी सुरत प्रवासी श्रेणिककुमार (२४) पुत्र उदयकुमारजी (बाग़रेचा)चौधरी का आकस्मिक निधन आज दिनांक 26 जुलाई रविवार को हो गया ।
       कोरोंना महामारी की गम्भीरता को देखते हुए सीमित पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में आज रविवार को  सुबह 11बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा ..।
निवेदन आप अपने यथा स्थान नवकार मंत्र और लोगस्स का पाठ कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।

शोकाकुल
महेंद्रकुमार नरेंद्रकुमार उदयकुमार (हनुमानचंद),सुरेशकुमार, राजेन्द्रकुमार,जितेंद्रकुमार बागरेचा(चौधरी) परिवार
फ़्लैट नम्बर  आई(I) -6,जॉली *रेज़िडेन्सी,विजयलक्ष्मी हॉल के पास 
वेसु  सुरत

मोबाइल 9979505183