शोक संदेश
DATE: 15-04-2021 06:00:14 PM
सुरत :दुखद निधन
बड़े ही दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री महेन्द्रकुमारजी सुपुत्र श्री मांगीलालजी अब्बानी (48) का आकस्मिक निधन कल तारीख 14 अप्रेल 2021 को रात में सूरत में हो गया है ।
कोरोना महामारी को देखते हुए अंतिम संस्कार भी सरकारी नियमो के अनुसार आज तारीख 15 अप्रैल 2021 को सुबह 9 बजे किया गया है ।
विधी की विडम्बना के आगे हम सब नत-मस्तक है ।
वर्तमान समय में कोरोना महामारी एवम सरकारी बंधन को देखते किसी भी प्रकार की शोक संबंधी लौकिक प्रक्रिया नहीं रखी गई है ।
आप सभी से निवेदन है कि अपनी श्रद्धांजली और शोक संवेदनाये हमे टेलीफोन व सोशियल मीडिया के माध्यम से ही प्रदान करे ।
दिवंगत आत्म की शांति के लिए 7 नवकार महामंत्र का जाप जरूर करे ।
निवास स्थान का पत्ता
OFIRA TOWER
A 802 VIP ROAD
वेसु सूरत ।
शोकाकुल
मांगीलाल नेमीचंद घीसुलाल राजेन्द्रकुमार प्रदीपकुमार अरुणकुमार धर्मेन्द्रकुमार जेठमल नरेशकुमार दिनेशकुमार सुशीलकुमार विजेशकुमार मुकेशकुमार हितेशकुमार गौतमकुमार महावीरकुमार गौरव लोकेश देव एवम समस्त अब्बाणी परिवार सूरत समदड़ी
शोकाकुल ससुराल पक्ष
बाबुलालजी हनुमानचंदजी श्यामकुमारजी नारायणकुमारजी देवेन ग्रंथ सारांश भंसाली परिवार सूरत करमावास ।
Mobile
NARESH KUMAR
9374717934
SUSHILKUMAR 9879658230