शोक संदेश

DATE: 16-04-2021 10:49:19 AM
Surat :
शोक संदेश 

बड़े ही दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी मातुश्री श्रीमती लूणीदेवी धर्मपत्नी स्व: जुटमलजी पटवारी का आकस्मिक निधन आज तारीख 15 अप्रेल 2021 को दोपहर में 3 बजे सूरत में हो गया है

कोरोना महामारी को देखते हुए उनका अंतिम संस्कार भी सरकारी नियमों के अनुसार कल तारीख 15 अप्रैल 2021 को शाम को 5 बजे किया गया है

विधी की विडम्बना के आगे हम सब नत मस्तक है

वर्तमान समय में कोरोना महामारी एवम सरकारी बंधन को देखते हुए किसी भी प्रकार की शोक संबंधी लौकिक प्रक्रिया नहीं रखी गई है 

आप से निवेदन है कि आप अपनी श्रद्धाजंली एवम शोक संवेदनाऐ हमे टेलीफोन व मेसेज के माध्यम से ही प्रदान करे

दिवंगत आत्म की शांति के लिए 7 नवकार महामंत्र का जाप जरूर करे 

निवास स्थान का पत्ता
पारसमल सिद्धार्थकुमार पटवारी
701, समृद्धि अपार्टमेंट
तेरापंथ भवन के सामने, 
सिटी लाइट सूरत

शोकाकुल 
पारसमल चेनराज गौतमचंद  सिद्धार्थ कुणाल शैलेश ऋषभ विवेक पटवारी परिवार सूरत अहमदाबाद बालोतरा

शोकाकुल पीयर पक्ष
मोतीलालजी नेमींचंदजी नरेन्द्रकुमारजी सालेचा परिवार सूरत बालोतरा

Mobile 
9377111161