नूतन वर्ष 2018 मारवाड़ी मिति कैलेण्डर के अनावरण

DATE: 13-12-2017 03:46:50 PM
Surat :
दिनाँक-10 दिसंबर 2017 रविवार
स्थान- उमा भवन (भटार)
प्रातः 10.30 बजे कैलेण्डर अनावरण एवं समस्त लाभार्थी परिवारों का बहुमान समारोह , समिति के लगभग 400 से ज्यादा सदस्यों की उपस्थिति मे  बहुत सुन्दर और सौहार्द पूर्ण संपन्न हुआ, सभी कैलेंडर सहयोगी परिवारों की खूब खूब अनुमोदना, आभार।
समाज के प्रत्येक प्रतिष्ठान एवं घर तक बहुउपयोगी कैलेण्डर अतिशीघ्र पहुँचाया जाएगा