महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2020 - स्थगित

DATE: 18-03-2020 07:14:57 AM
Surat :
मेम्बर ऑफ राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत 
जय जिनेंद्र सा
======================
सर्व प्रथम मै संस्था की तरफ से आप सभी की हार्दिक अनुमोदना एवम् आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2020 के लिए आपने हमें हर्षोउल्लास से पूर्णतः सहयोग प्रदान किया है
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

 दिनांक 17-03-2020 मंगलवार को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवम्  गुणगान यात्रा 2020 के लिए RJSS कार्यकरणी कमेटी की मीटिंग हुई

जिसमें लाभार्थी परिवार से विचार विमर्श करके सर्व सहमति
ये निर्णय लिया गया कि इस वर्ष के लिए ^महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2020^ को वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी  एवम् सरकारी बंधन के कारण इस महापर्व को अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिया हैं।

एवम इस कल्याणक महोत्सव को यथावत अगले वर्ष 2021 में उल्लास पूर्वक मनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है।
लाभार्थी परिवार के नाम एवम् नुकरे के नाम यथावत रहेंगे

तकलीफ के लिए हम क्षमापार्थी है

एक बार पुनःपूरे RJSS परिवार का आभार

राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत(RJSS)

अध्यक्ष राजेश कवाड
मंत्री सुरेश श्रीश्रीमाल