450 कम्बल वितरण किया गए RJSS द्वारा

DATE: 26-12-2018 04:44:16 AM
Surat :
राजस्थान जैन सेवा समिति द्वारा कड़कती ठंड से बचने के लिए मजदूरों, रेन बसेरा, अर्थहीन परिवारों को कम्बल वितरण का कार्य सम्पूर्ण किया । 

सूरत के निकट कड़ोदर के आस पास गांवो के खेतो में काम करने वाले, सड़को पर जीवन जीने वाला को 24 व 25 को तकरीबन 450 कम्बल वितरीत किये गए ।
इस कार्य के संयोजक जितु छाजेड़, सह मंत्री किशोरजी भंसाली, कोषाध्यक्ष अरुण कानुगाँ, कार्यकारणी सदस्य दिनेश भंडारी, कमलेश भंसाली, महावीर तातेड़, देबु चोरडिया, निखिल भंसाली,  राहुल संकलेचा एव प्रयोजक रणमलजी छाजेड़ ने बहखुबी अंजाम दिया । 
इस कार्यकम्र के प्रयोजक को मानव सेवा कार्य मे अर्थ विसर्जन करने में संस्था द्वारा सभी की अनुमोदन और धन्यवाद पेषित किया गया ।