CORONA-19 VACCINATION

DATE: 31-03-2021 01:44:16 PM
Surat :
सादर जय जिनेन्द्र 
सूरत महानगर पालिका के निर्देशन में राजस्थान जैन सेवा समिति,सूरत द्वारा श्याम हॉस्पिटल, श्यामबाबा मंदिर के सामने, वेसु में  कोविड़-19 वेक्सीनेशन सेन्टर  दिनांक 1 अप्रैल 2021, गुरुवार से शुरू किया जा रहा है इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी स्वजनों को निःशुल्क कोविड़-19 का रसीकरण करवाकर उसके विरुद्ध उनकी सुरक्षा में योगभूत सिद्ध हो । 
सूचना :
• आधार कार्ड लेकर अवश्य पधारें ।

• डाक्टरी प्रमाण पत्र की आवश्यक्ता नही है । 

• मास्क एवं सामाजिक दूरी का पूर्णरूप से पालन करना होगा ।

समय : 
• प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
• दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक

स्थान: 
श्याम हॉस्पिटल, श्यामबाबा मंदिर के सामने, वेसु

• यह रसीकरण अभियान किसी भी जाति/सम्प्रदाय को बाध्य नही है । 
धन्यवाद 

• निवेदक : राजस्थान जैन सेवा समिति  - सूरत
• सहयोगी : सूरत महानगर पालिका