HAPPY HOLI

DATE: 29-03-2021 07:19:32 AM
Surat :बधाई हो बधाई ^•••••••••••^••••••••••^ रंग जाइये नवकार ओर महावीर के रंग में, सब रह जायेगा यहीं पर,सिर्फ धर्म चलेगा संग में। लोभ,क्रोध,अहंकार छूटे,ऐसी हो हम सबकी होली, ज्ञान,दर्शन,चरित्र तप से,भरी हो हम सबकी झोली।। आप सभी को होली के पावन पर्व पर आत्मीय बधाई व शुभकामनाएं ईश्वर आप के जीवन में प्रकृति के हर सुखद रंग को समाहित करे और आपके परिवार समाज एवम राष्ट्र को अत्यंत हर्ष और अंतहीन गौरव प्रदान करे आपका विश्वास हमारी ताकत है ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ अपका स्नेह एवम साथ ही हमारे जीवन की अमूल्य निधि है जय जिनेन्द्र हर पल आपके साथ राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत अध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल मंत्री निखिल भंसाली ????????????????????????????????????