RJSS ऑफिस की रजिस्ट्री

DATE: 20-03-2017 11:02:42 AM
Surat :
RJSS की वार्षिक साधारण सभा में हमने हमारी ऑफिस की रजिस्ट्री हेतु एक कमिटी बनाई थी जिसमे -
 अशोक जी श्रीश्रीमाल , राणमलजी छाजेड़ , दीपचन्दजी गोलेछा , अशोकजी भंसाली (Royal) , महेन्द्रजी गांधी मेहता , प्रकाशजी बालर, सुरेंद्र जी भंसाली , हितेश जी संकलेचा मनोनीत किये गये थे।
आपके अथक प्रयासों से संस्था का एक महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हुआ उसके लिए खूब खूब आभार और सभी को बधाई ।
कमिटी सदस्य अरुण कांनूगा ने अच्छी मेहनत कर इस कार्य को आज पूर्ण रूप दिया, उनका भी खूब खूब स्वागत ।
हमारे सम्मानित पूर्व ट्रस्टीयो और सभी को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग हेतु खूब खूब आभार और बधाई।

- RJSS TEAM