RJSS SNEH-MILAN SAMAROH
DATE: 13-09-2022 02:43:38 PM
Surat :
1. विनोद चोपड़ा 9375988530
राजस्थान जैन सेवा समिती, सूरत
:: शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान ::
(वर्ष: 2021 -22)
कक्षा : प्रथम से सातवीं : 95 % एवं A+
कक्षा : आठवीं से बारहवीं : 90 %
कक्षा : स्न्नताक एवं स्नातकोतर - 80 %
खेलकूद : राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ी
उपरोक्त योग्यता रखने वाले विधार्थी का सम्मान RJSS के वार्षिक स्नेह मिलन समारोह - 2022 में किया जाएगा । विधार्थी अपनी मार्कशीट की ज़ेरॉक्स कॉपी पर मोबाइल नंबर व सदस्यता नम्बर लिखकर निम्लिखित कार्यकारिणी सदस्यों को आज ही जमा करवाने की कृपा करें आज नाम लिखवाने की लास्ट डेट है ।
1. विनोद चोपड़ा 9375988530
2. रमेशजी जीरावला -94271 35652
3.किशोर संकलेचा-93273 91540
4. माणक सालेचा 9320022199
::संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार::
मातु श्री देवी बाई पिता स्व: श्री कुन्दनमलजी
शा.विजय कुमारजी,हसुमती देवी,उमेश कुमारजी संगीता देवी (,पुत्र, पुत्र वधु )अक्षय कुमार,केयूर ( पौत्र ) करन कुमार अंतिमा देवी (पौत्र पौत्र वधु ) जयश्री देवी चन्द्रप्रकाशजी चोपड़ा ( बेटी जमाई ) मोनिका देवी रोहितजी भंसाली ( पौत्री जमाई )राजुल ( पौत्री ) एवं समस्त वेदमूथा परिवार सूरत- बालोतरा (राजस्थान)