- Page 3
राजस्थान जैन सेवा समिति, सूरत के 8 कार्यकारिणी सदस्यों के नाम निर्विरोध तय
DATE:
03-10-2022 03:55:24 PM

सूरत:
राजस्थान जैन सेवा समिति, सूरत के 8 नए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के नाम
1 अरुणजी संकलेचा
2 मोहितजी भंसाली
3 दिनेशजी बांठिया
4 राजकुमारजी पालगोता
5 रमेशजी डोडा वाला
6 आशिषजी भंसाली
7 रजतजी सुराणा
8 नरेशजी अब्बानी
News Category : General
RJSS APP LINK
DATE:
13-09-2022 03:12:45 PM

Surat:
जय जिनेंद्र सा
हमारी RJSS एप्लीकेशन पूरी तरह से तैयार है सभी सदस्य अपनी पूरी विगत चेक कर लेवे तथा कुछ भी सुधारा हो वह स्वयं आप सुधार सकते हैं जिसमें अपना पता, अपनी फैमिली में नए सदस्य को ऐड करना और भी बहुत कुछ जैसे डायरेक्ट कॉलिंग, डायरेक्ट व्हाट्सएप, डायरेक्ट मैसेज एवं mobile नम्बर सेव आप RJSS APP से सीधा कर सकते हैं ।
अतः आप सभी से निवेदन घर के प्रत्येक सदस्य से यह RJSS APP डाउनलोड करावे ।
RJSS APP की लिंक आपको नीचे दी जा रही है ।
RJSS APP संबंधित कुछ भी परेशानी या जानकारी के लिए आप सतीश संकलेचा से सम्पर्क कर सकते है ।
M. No. ![]()
9374844231
धन्यवाद
I-Phone -
एंड्रोइट -
News Category : General
RJSS SNEH-MILAN SAMAROH
DATE:
13-09-2022 02:43:38 PM

Surat:
1. विनोद चोपड़ा 9375988530
राजस्थान जैन सेवा समिती, सूरत
:: शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान ::
(वर्ष: 2021 -22)
कक्षा : प्रथम से सातवीं : 95 % एवं A+
कक्षा : आठवीं से बारहवीं : 90 %
कक्षा : स्न्नताक एवं स्नातकोतर - 80 %
खेलकूद : राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ी
उपरोक्त योग्यता रखने वाले विधार्थी का सम्मान RJSS के वार्षिक स्नेह मिलन समारोह - 2022 में किया जाएगा । विधार्थी अपनी मार्कशीट की ज़ेरॉक्स कॉपी पर मोबाइल नंबर व सदस्यता नम्बर लिखकर निम्लिखित कार्यकारिणी सदस्यों को आज ही जमा करवाने की कृपा करें आज नाम लिखवाने की लास्ट डेट है ।
1. विनोद चोपड़ा 9375988530
2. रमेशजी जीरावला -94271 35652
3.किशोर संकलेचा-93273 91540
4. माणक सालेचा 9320022199
::संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार::
मातु श्री देवी बाई पिता स्व: श्री कुन्दनमलजी
शा.विजय कुमारजी,हसुमती देवी,उमेश कुमारजी संगीता देवी (,पुत्र, पुत्र वधु )अक्षय कुमार,केयूर ( पौत्र ) करन कुमार अंतिमा देवी (पौत्र पौत्र वधु ) जयश्री देवी चन्द्रप्रकाशजी चोपड़ा ( बेटी जमाई ) मोनिका देवी रोहितजी भंसाली ( पौत्री जमाई )राजुल ( पौत्री ) एवं समस्त वेदमूथा परिवार सूरत- बालोतरा (राजस्थान)
News Category : General
RJSS SNEH-MILAN SAMAROH
DATE:
13-09-2022 02:32:47 PM

Surat:
राजस्थान जैन सेवा समिति, सुरत
तप अभिनदंन
वर्षीतप (वर्ष 2022 में पुर्ण हुआ है), सिद्धितप आरधना, अठाई एवं अठाई से अधिक की तपस्या करने वाले तपस्वी अपना नाम निम्नलिखित कार्यकरणीं सदस्यों को लिखवाने की कृपा करावें ।
निवेदन तपस्या के नाम इस फार्मेट में भेजे ।
Tapasvi Name -
Tapasya -
RJSS MEMBER No. -
Mobile No. -
Gaon Name -
नाम लिखवाने की आज अंतिम तारीख 12-09-2022 है ।
1. राजेंद्र चोपड़ा -9512150966
2. सतीश संकलेचा -93748 44231
3. छगनजी -93777 59216
4. मुकेशजी -93762 43500
::संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार::
मातु श्री देवी बाई पिता स्व: श्री कुन्दनमलजी
शा.विजय कुमारजी,हसुमती देवी,उमेश कुमारजी संगीता देवी (,पुत्र, पुत्र वधु )अक्षय कुमार,केयूर ( पौत्र ) करन कुमार अंतिमा देवी (पौत्र पौत्र वधु ) जयश्री देवी चन्द्रप्रकाशजी चोपड़ा ( बेटी जमाई ) मोनिकादेवी रोहितजी भंसाली ( पौत्री जमाई )राजुल ( पौत्री ) एवं समस्त वेदमूथा परिवार सूरत- बालोतरा (राजस्थान)
News Category : General
शोक संदेश
DATE:
16-04-2021 10:49:19 AM

Surat:
शोक संदेश
बड़े ही दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी मातुश्री श्रीमती लूणीदेवी धर्मपत्नी स्व: जुटमलजी पटवारी का आकस्मिक निधन आज तारीख 15 अप्रेल 2021 को दोपहर में 3 बजे सूरत में हो गया है
कोरोना महामारी को देखते हुए उनका अंतिम संस्कार भी सरकारी नियमों के अनुसार कल तारीख 15 अप्रैल 2021 को शाम को 5 बजे किया गया है
विधी की विडम्बना के आगे हम सब नत मस्तक है
वर्तमान समय में कोरोना महामारी एवम सरकारी बंधन को देखते हुए किसी भी प्रकार की शोक संबंधी लौकिक प्रक्रिया नहीं रखी गई है
आप से निवेदन है कि आप अपनी श्रद्धाजंली एवम शोक संवेदनाऐ हमे टेलीफोन व मेसेज के माध्यम से ही प्रदान करे
दिवंगत आत्म की शांति के लिए 7 नवकार महामंत्र का जाप जरूर करे
निवास स्थान का पत्ता
पारसमल सिद्धार्थकुमार पटवारी
701, समृद्धि अपार्टमेंट
तेरापंथ भवन के सामने,
सिटी लाइट सूरत
शोकाकुल
पारसमल चेनराज गौतमचंद सिद्धार्थ कुणाल शैलेश ऋषभ विवेक पटवारी परिवार सूरत अहमदाबाद बालोतरा
शोकाकुल पीयर पक्ष
मोतीलालजी नेमींचंदजी नरेन्द्रकुमारजी सालेचा परिवार सूरत बालोतरा
Mobile
9377111161
News Category : Sad