RJSS Latest News

- Page 5
शोक संदेश
DATE: 26-07-2020 05:14:33 AM
SURAT - SIWANA:
सिवाना निवासी सुरत प्रवासी श्रेणिककुमार (२४) पुत्र उदयकुमारजी (बाग़रेचा)चौधरी का आकस्मिक निधन आज दिनांक 26 जुलाई रविवार को हो गया ।
       कोरोंना महामारी की गम्भीरता को देखते हुए सीमित पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में आज रविवार को  सुबह 11बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा ..।
निवेदन आप अपने यथा स्थान नवकार मंत्र और लोगस्स का पाठ कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।

शोकाकुल
महेंद्रकुमार नरेंद्रकुमार उदयकुमार (हनुमानचंद),सुरेशकुमार, राजेन्द्रकुमार,जितेंद्रकुमार बागरेचा(चौधरी) परिवार
फ़्लैट नम्बर  आई(I) -6,जॉली *रेज़िडेन्सी,विजयलक्ष्मी हॉल के पास 
वेसु  सुरत

मोबाइल 9979505183

News Category : Sad

[Read More]

दुखद निधन
DATE: 14-04-2020 05:44:03 AM
Surat: *दुखद निधन* *बालोतरा* निवासी एवं सूरत प्रवासी *भरतजी भंडारी सुपुत्र स्वर्गीय शांतिलालजी भंडारी* का आकस्मिक निधन दिनांक 13 अप्रैल रात्रि को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा सुबह *12.30 बजे* उनके निवास स्थान *अजंता पार्क, एटॉप नगर, भटार रोड़* से उमराव श्मशान जाएगी। वर्तमान कॉरोना महामारी एवं जनता कर्फ्यू को देखते हुए आप सभी से नम्र विनती है कि आप ना आ सको तो उनकी आत्मा की शांति के लिए अपने घर पर ही *12 नवकार मंत्र* का जाप करे। *शोकाकुल परिवार:-* *घीसूलाल महावीरचंद मुकेशकुमार विनोद कुमार वीपुलकुमार रोहित कुमार भंडारी परिवार*

News Category : Sad

[Read More]

संथारा पालकी यात्रा
DATE: 18-03-2020 08:23:04 AM
SURAT:
बालोतरा निवासी सुरत प्रवासी श्रीमान मोतीलालजी सुपुत्र स्व चुनीलालजी गणधर चोपड़ा अन्याव (श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज बालोतरा के सुश्रावक) ने लगभग 82 वर्ष की आयु में तारीख 16 03 2020 सोमवार को सुबह में 8 बजे संथारा पचखान किया था, 

आज अभी लगभग  12:20 आपका संथारा सानंद सीज गया हैं
आपकी बैकुंठ पालकी यात्रा इनके निवास स्थान से अभी दोपहर 3:15 बजे, उमरा शमशान गृह के लिए प्रस्थान करेगी !

परिवार: 
गणपतलाल राणमल शांतिलाल सुरेशकुमार रतनलाल हीरालाल भरतकुमार शिवमकुमार गणधर चोपड़ा (अन्याव) परिवार सूरत बालोतरा

ससुराल पक्ष:
गेबिरामजी पारसमलजी जवेरीलालजी संतोष कुमार जी समस्त हुण्डिया परिवार बालोतरा- अहमदाबाद

निवास स्थान का पत्ता
 A 301 सुधर्मा रेजिडेंसी
 DRB कॉलेज के पास न्यू सिटीलाइट सूरत

News Category : General

[Read More]

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2020 - स्थगित
DATE: 18-03-2020 07:14:57 AM
Surat:
मेम्बर ऑफ राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत 
जय जिनेंद्र सा
======================
सर्व प्रथम मै संस्था की तरफ से आप सभी की हार्दिक अनुमोदना एवम् आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2020 के लिए आपने हमें हर्षोउल्लास से पूर्णतः सहयोग प्रदान किया है
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

 दिनांक 17-03-2020 मंगलवार को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवम्  गुणगान यात्रा 2020 के लिए RJSS कार्यकरणी कमेटी की मीटिंग हुई

जिसमें लाभार्थी परिवार से विचार विमर्श करके सर्व सहमति
ये निर्णय लिया गया कि इस वर्ष के लिए ^महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2020^ को वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी  एवम् सरकारी बंधन के कारण इस महापर्व को अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिया हैं।

एवम इस कल्याणक महोत्सव को यथावत अगले वर्ष 2021 में उल्लास पूर्वक मनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है।
लाभार्थी परिवार के नाम एवम् नुकरे के नाम यथावत रहेंगे

तकलीफ के लिए हम क्षमापार्थी है

एक बार पुनःपूरे RJSS परिवार का आभार

राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत(RJSS)

अध्यक्ष राजेश कवाड
मंत्री सुरेश श्रीश्रीमाल

News Category : General

[Read More]

शोक सभा
DATE: 12-03-2020 03:08:12 AM
SURAT: स्व. श्रीमती शकुन्तलादेवी धर्मपत्नी सुरेशकुमार चोरड़िया - सिवाना का आकस्मिक निधन 07- 03-2020 शानिवार को हो गया था । उनकी शोक सभा तारीख 13- 03-2020 शूक्रवार सुबह 10 बजे से 11.30 तक "शान्तिमगल हाल" सुमुल डेयरी रोड, सूरत में रखी गयी है ।
शोकाकुल::- बाबूलाल, पृथ्वीराज, सुरेशकुमार, सोहनलाल, मोहनलाल, कमलेशकुमार चोरडिय़ा परिवार (गढ़ सिवाना - सूरत - इचलकरंजी - अहमदाबाद )

News Category : Sad

[Read More]