- Page 8
महिला शाखा प्रथम सामूहिक मिटिंग
DATE:
13-12-2017 04:10:52 PM
नूतन वर्ष 2018 मारवाड़ी मिति कैलेण्डर के अनावरण
DATE:
13-12-2017 03:46:50 PM
Surat:
दिनाँक-10 दिसंबर 2017 रविवार
स्थान- उमा भवन (भटार)
प्रातः 10.30 बजे कैलेण्डर अनावरण एवं समस्त लाभार्थी परिवारों का बहुमान समारोह , समिति के लगभग 400 से ज्यादा सदस्यों की उपस्थिति मे बहुत सुन्दर और सौहार्द पूर्ण संपन्न हुआ, सभी कैलेंडर सहयोगी परिवारों की खूब खूब अनुमोदना, आभार।
प्रातः 10.30 बजे कैलेण्डर अनावरण एवं समस्त लाभार्थी परिवारों का बहुमान समारोह , समिति के लगभग 400 से ज्यादा सदस्यों की उपस्थिति मे बहुत सुन्दर और सौहार्द पूर्ण संपन्न हुआ, सभी कैलेंडर सहयोगी परिवारों की खूब खूब अनुमोदना, आभार।
समाज के प्रत्येक प्रतिष्ठान एवं घर तक बहुउपयोगी कैलेण्डर अतिशीघ्र पहुँचाया जाएगा
News Category : General
जरूरत मंद एवं फुटपाथ पर अपना जीवनयापन करने वाले बच्चों के शिक्षा
DATE:
15-11-2017 03:25:17 AM
वार्षिक स्नेह मिलन समारोह एवं सामुहिक क्षमा याचना
DATE:
29-08-2017 07:42:03 AM

Surat:
सम्मानीय सदस्य गणों ,
सादर जय जिनेंद्र
आगामी 10 सेप्टेंबर को राजस्थान जैन सेवा समिति का *वार्षिक स्नेह मिलन समारोह एवं सामुहिक क्षमा याचना समारोह*आयोजित होने जा रहा है , जिसके अंतर्गत
समाज की *शैक्षणिक प्रतिभाओ , समाज के तपस्वी रत्नों*का सम्मान ,
एवं अपने परिवारजनों का मरणोपरांत *अंगदान या नेत्रदान करने वाले परिवारों को सम्मानित* किया जायेगा।
समाज की छुपी हुई प्रतिभाओ को निखारने हेतु , *टेलेन्ट हंट* कार्यक्रम द्वारा मंच उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमे आप singing, danching, mimicry, कविता , भाषण , नाट्य मंचन आदि कोई भी कला का प्रस्तुति करण कर सकते है, समय सीमा 5 मिनिट।
समाज की कला प्रतिभाओ को उभारने एवं उनका मनोबल बढ़ाने , स्वयं उनके द्वारा निर्मित वस्तु की बिक्री हेतु ,
*गृह निर्माण वस्तु स्टाल* की व्यवस्था समिति द्वारा निःशुल्क रखी गयी है,जिसमे अपनी गृह निर्मित प्राडक्ट का विस्तार कर सके।
*वार्षिक साधारण सभा* दोपहर 3 से 5 बजे तक
*लाभार्थी परिवार* : श्रीमान् शा हनुमानचंदजी सोहनलालजी जवेरीलालजी प्रकाशकुमारजी अरविंद कुमारजी महावीर कुमारजी हितेशकुमारजी, सागर जीरावला परिवार
कार्यक्रम समय : सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक
कार्यक्रम दिनांक : 10 सेप्टेंबर रविवार
कार्यक्रम स्थल : अलथान कम्युनिटी हॉल , सोहम सर्कल के पास
अलथान , सूरत
News Category : General
श्रीमती चम्पादेवी स्वर्गीय श्री मुलतानमलजी छाजेड़ गढ सिवाना निवासी का तेवियर संथारा
DATE:
26-06-2017 04:46:54 PM

Surat: श्रीमती चम्पादेवी स्वर्गीय श्री मुलतानमलजी छाजेड़ गढ सिवाना निवासी को आज तारिक 26/06/2017 को तेवियर संथारा सीज गया.
News Category : General