- Page 8
वार्षिक स्नेह मिलन समारोह एवं सामुहिक क्षमा याचना
DATE:
29-08-2017 07:42:03 AM

Surat:
सम्मानीय सदस्य गणों ,
सादर जय जिनेंद्र
आगामी 10 सेप्टेंबर को राजस्थान जैन सेवा समिति का *वार्षिक स्नेह मिलन समारोह एवं सामुहिक क्षमा याचना समारोह*आयोजित होने जा रहा है , जिसके अंतर्गत
समाज की *शैक्षणिक प्रतिभाओ , समाज के तपस्वी रत्नों*का सम्मान ,
एवं अपने परिवारजनों का मरणोपरांत *अंगदान या नेत्रदान करने वाले परिवारों को सम्मानित* किया जायेगा।
समाज की छुपी हुई प्रतिभाओ को निखारने हेतु , *टेलेन्ट हंट* कार्यक्रम द्वारा मंच उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमे आप singing, danching, mimicry, कविता , भाषण , नाट्य मंचन आदि कोई भी कला का प्रस्तुति करण कर सकते है, समय सीमा 5 मिनिट।
समाज की कला प्रतिभाओ को उभारने एवं उनका मनोबल बढ़ाने , स्वयं उनके द्वारा निर्मित वस्तु की बिक्री हेतु ,
*गृह निर्माण वस्तु स्टाल* की व्यवस्था समिति द्वारा निःशुल्क रखी गयी है,जिसमे अपनी गृह निर्मित प्राडक्ट का विस्तार कर सके।
*वार्षिक साधारण सभा* दोपहर 3 से 5 बजे तक
*लाभार्थी परिवार* : श्रीमान् शा हनुमानचंदजी सोहनलालजी जवेरीलालजी प्रकाशकुमारजी अरविंद कुमारजी महावीर कुमारजी हितेशकुमारजी, सागर जीरावला परिवार
कार्यक्रम समय : सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक
कार्यक्रम दिनांक : 10 सेप्टेंबर रविवार
कार्यक्रम स्थल : अलथान कम्युनिटी हॉल , सोहम सर्कल के पास
अलथान , सूरत
News Category : General
श्रीमती चम्पादेवी स्वर्गीय श्री मुलतानमलजी छाजेड़ गढ सिवाना निवासी का तेवियर संथारा
DATE:
26-06-2017 04:46:54 PM

Surat: श्रीमती चम्पादेवी स्वर्गीय श्री मुलतानमलजी छाजेड़ गढ सिवाना निवासी को आज तारिक 26/06/2017 को तेवियर संथारा सीज गया.
News Category : General
राजस्थान जैन सेवा समिति द्वारा ज़रूरत मंदो को छाता(छतरी) का वितरण
DATE:
26-06-2017 04:35:13 PM

Surat: राजस्थान जैन सेवा समिति द्वारा ज़रूरत मंदो को छाता(छतरी) का वितरण किया गया। सौजन्य: शा. रिकबचन्द जी राणमल जी छाजेड़ परिवार
News Category : General
विश्व पर्यावरण दिवस
DATE:
01-06-2017 02:51:03 AM

Surat:
सादर जय जिनेंद्र ,
आज तेज़ी से विश्व की जनसंख्या बढ़ रही है जिससे प्रकृति के संसाधनों का उपयोग बढ़ गया ,हमारा सबका दायित्व व कर्तव्य है कि हम प्रकृति की रक्षा व संरक्षण देवे इसके लिए भारत के प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सकारात्मक क़दम उठाना चाहिए जिससे हमारा आज व कल बेहतर बन सके ।
News Category : General
RJSS ऑफिस की रजिस्ट्री
DATE:
20-03-2017 11:02:42 AM

Surat:
RJSS की वार्षिक साधारण सभा में हमने हमारी ऑफिस की रजिस्ट्री हेतु एक कमिटी बनाई थी जिसमे -
अशोक जी श्रीश्रीमाल , राणमलजी छाजेड़ , दीपचन्दजी गोलेछा , अशोकजी भंसाली (Royal) , महेन्द्रजी गांधी मेहता , प्रकाशजी बालर, सुरेंद्र जी भंसाली , हितेश जी संकलेचा मनोनीत किये गये थे।
आपके अथक प्रयासों से संस्था का एक महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हुआ उसके लिए खूब खूब आभार और सभी को बधाई ।
कमिटी सदस्य अरुण कांनूगा ने अच्छी मेहनत कर इस कार्य को आज पूर्ण रूप दिया, उनका भी खूब खूब स्वागत ।
हमारे सम्मानित पूर्व ट्रस्टीयो और सभी को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग हेतु खूब खूब आभार और बधाई।
- RJSS TEAM
News Category : General